2016 में किरिक पार्टी से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली रश्मिका मंदाना अब इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। 7 सालों के अपने फिल्मी सफर में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। अब सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि रश्मिका में 5 अलग-अलग शहरों में 5 फ्लैट्स खरीदे हैं। इसे लेकर अब रश्मिका मंदाना का रिएक्शन आया है।
शुक्रवार को इंडियन फिल्म अकाउंट ने ये क्लेम किया था कि अपने कुछ समय के फिल्मी करियर में रश्मिका मंदाना ने 5 अलग-अलग जगहों पर 5 अलग-अलग घर खरीदे हैं। जिसमें गोवा, हैदराबाद, कुर्ग, मुंबई और बैंगलोर में उनके फ्लैट्स होने की बात कही गई थी।इस पोस्ट पर अब रश्मिका मंदाना ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘काश ये सच होता’। इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘खुश रहो दोस्तों.. उम्मीद रखो..तुम्हारी खुशी और शांति सब से ऊपर आती है..जीवन नकारात्मक भावनाओं के लिए बहुत छोटा है।’