विमलेश मिश्र
प्रयागराज!शहर के पुराने मोहल्ला रसूलपुर में पानी की किल्लत से जूझ रहे रोजेदार शासन का आदेश होने के बावजूद परेशान है शासन का आदेश था कि 14 वित्त फंड से नगर महापालिक जल संस्थान के जितने मिनी ट्यूबवेल हैंडपंप खराब हो चुके हैं वित्त फंड से लेकर खराब हो चुके हैंडपंप को ठीक कराया जाए या नया ट्यूबवेल लगाया जाए पिछले 1 साल से तुलसीपुर में गंदा दूषित और बदबूदार पानी लाइन में को सप्लाई हो रहा है जनता वहीं पानी पीने को मजबूर है कोरोना में साफ-सफाई कैसे रख पाएगी रमजान का त्यौहार भी है ज्यादातर रोजेदार दूरदराज के इलाके में पानी लेने जा रहे हैं ।इसे शासन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है जल संस्थान के अधिकारियों की कुंभकरणी नींद कब टूटेगी यह सोचनीय विषय है शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव इरशाद उल्लाह ने कहा कि अगर जल्दी जल संस्थान पानी की समुचित व्यवस्था नहीं करता तो हम इसको लेकर सड़क पर हड़ताल करेंगे।