भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है। यह खिलाड़ी अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ की जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अघ्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। द्रविड़ छह अक्तूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। ऐसे में लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ लखनऊ में जुड़ चुके हैं। वह टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में इकाना स्टेडियम में नजर आए। शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर उनके डिप्टी होंगे। ऐसे में इन दोनों का खेलना तो तय है। वहीं, कुछ महीने पहले जिम्बाब्वे दौरे पर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी काफी सफल साबित हुई थी। ऐसे में इस सीरीज के लिए भी धवन के साथ गिल ही ओपनिंग करते दिखेंगे।ऋतुराज गायकवाड़ को एकबार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं, टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम को लेकर होगा। टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में खेलने वाले हैं। ऐसे में उन्हें सही बैटिंग ऑर्डर में खिलाना कप्तान धवन और कोच लक्ष्मण के लिए चिंता का विषय होगा।चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को स्क्वॉड में शामिल किया है। संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों ही इस मैच में खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में जगह बनाने को लेकर रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी के बीच कड़ी टक्कर होगी। दोनों ने ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से अगर किसी को भी खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच होगा।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...