चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद MS Dhoni के फैसले पर स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लैक ने भी सवाल खड़े कर दिए। दरअसल उन्होंने मैच का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंफी थी और फिर अक्षर पटेल ने उनकी पांच गेंदों पर 21 रन पड़े और दिल्ली को जीत मिल गई। धौनी के इस मूव के बारे में ब्लैक ने कहा कि पिछले काफी समय में ये उनका सबसे खराब फैसला रहा। हालांकि आखिरी ओवर में सबसे पसंद ड्वेड ब्रावो थे, लेकिन ब्लैक को ये पता नहीं था कि डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर ब्रावो चोटिल थे जिसकी वजह से वो आखिरी वक्त पर गेंदबाजी करने के लिए टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे।
योहान ब्लैक ने ट्विटर पर जो वीडियो पोस्ट किया उसमें उन्होंने पूछा कि, मुझे लगता है कि लंबे समय में ये धौनी का सबसे खराब फैसला रहा। उन्होंने कहा, धौनी आखिरी ओवर में जडेजा से गेंदबाजी कराना खराब फैसला था, पर ब्रावो को क्या हुआ था। विश्व चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ के सबसे कम उम्र के चैंपियन ब्लैक ने ट्वीट किया कि खराब, बेहद खराब पसंद महेंद्र सिंह धौनी। आप बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा से गेंदबाजीं नहीं करा सकते। हालांकि ब्लैंक को बाद में ये महसूस हुआ कि ब्रावो चोटिल थे। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को ग्रोइन में चोट लगी और वह कुछ दिन या कुछ हफ्तों के लिए टूर्नमेंट से बाहर हो सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद ब्लैक अंतिम ओवर जडेजा से कराने के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे जो उसने एक गेंद शेष रहते बना लिए।