योग दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी  दिनांक 21.06.2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 06.00 बजे से आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी मंत्री नन्दी ने प्रभारी जनपद कानपुर नगर के लोगों से विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग शिविर में सम्मिलित होकर योगाभ्यास करने की अपील की। मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर योग मानव शरीर  की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं। योग दिवस के अवसर पर सभी से अपील है कि जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं। योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचीन विधा है जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता है।

Related posts

Leave a Comment