योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर पीएम मोदी ने लगाई संतुष्टि की मुहर, बोले- लोग जानते हैं 2017 के पहले और बाद के यूपी का अंतर

हाथ में उपलब्धियों और उपहारों की पोटली लेकर लखनऊ आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना तरकश भी तीरों से सजाकर लाए थे। विपक्षी दलों पर निशाना साधकर छोड़े जा रहे यह तीर भाजपा के विजय रथ के लिए संबल का सेतु बनाते दिखे। उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर विकास में राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कई बार तारीफ कर योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर संतुष्टि की मुहर लगाई। यह टिप्पणी ही अपने आप में साफ संदेश दे रही थी कि लोग 2017 के पहले और बाद के यूपी का अंतर जानते हैं।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में न्यू अरबन इंडिया कान्फ्रेंस अभी चल रहे अवस्थापना विकास के कार्यक्रम और भविष्य के रोडमैप पर चर्चा के लिए आयोजित की गई है। लिहाजा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अब तक हुए विकास की तस्वीर और भविष्य की उम्मीदें दिखाते हुए ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश की। लगभग एक दर्जन राज्यों के नगर विकास मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश का महिमा गान खुले दिन से किया। उन्होंने कहा कि 2014 में देश ने हमें सेवा का अवसर दिया। उत्तर प्रदेश का आभारी हूं कि मुझे संसद में पहुंचाया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि 2017 से पहले तमाम प्रयासों के बाद भी यूपी घर बनाने के मामले में आगे नहीं बढ़ पा रहा था। हमारी अरबन प्लानिंग राजनीति का शिकार हो गई थी। उसे समझना होगा। उप्र में भारत और भारतीय संस्कृति की प्राणवायु समाई है। यह राम, कृष्ण और बुद्ध की धरती है। 2017 से पहले और बाद के यूपी का अंतर लोग जानते हैं। पहले बिजली आती कम और जाती ज्यादा थी। आती वहां थी, जहां नेता चाहते थे। वह सुविधा न होकर सियासत का टूल बन गई थी। सड़क तब बनती थी, जब सिफारिश आती थी। केंद्र सरकार की एक योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने डबल इंजन की सरकार का फायदा समझाया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले कि गांव से शहर आने वालों को सस्ते किराए पर घर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार योजना लाई। साथ ही मकान मालिक और किराएदार के बीच वर्षों पुरानी समस्या खत्म करने के लिए माडल टेनेंसी एक्ट (किराएदारी कानून) लाए। खुशी की बात है कि यूपी सरकार ने इसे लागू भी कर दिया। फिर मोदी ने एक-एक कर स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना आदि का उल्लेख कर उनसे हुई बचत और अन्य फायदे गिनाए। इसी क्रम में कहा कि तकनीक कैसे गरीब का जीवन बदलती है, उसका उदाहरण पीएम स्वनिधि योजना भी है। योगी सरकार की सराहना करते हुए बोले- मुझे खुशी है कि इस योजना के शीर्ष तीन शहरों में दो यूपी के हैं। पहले स्थान पर लखनऊ और दूसरे पर कानपुर है।

Related posts

Leave a Comment