यूपी बोर्ड में बेटियों का परचम, प्रियांशी और शुभ ने किया टाॅप

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया। जिसमें बेटियों का दबदबा दिखाई दिया। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.3 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ चपरा 97.8 प्रतिशत अंक पाकर टाॅप किया।
हाईस्कूल में कुल 1316487 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जबकि, इंटरमीडिएट में 2769258 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। हाईस्कूल में बेटियां इस बार भी आगे रही हैं। हाईस्कूल में 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने और 86.64 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। इसी तरह इंटरमीडिएट में भी सर्वाधिक 89 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि, 69.34 छात्र पास हुए हैं। हाईस्कूल की मेरिट में आर्य भट्ट विद्या मंदिर एचएस मंगलापर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय एवं कैनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या की मिशकत नूर संयुक्त रूप से दूसरा और बीकेजीएस इंटर कॉलेज परखम मथुरा के कृष्ण झा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसालपुर पीलीभीत के अर्पित गंगवार एवं राज मोंटेसर इंटर कॉलेज सेमारी सुल्तानपुर की श्रेयाशी सिंह ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर बिसालपुर पीलीभीत के सौरभ गंगवार एवं सीएच एस सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर इटावा की अनामिका संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय, एसएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की खुशी एवं एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर की सुप्रिया को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।
टाॅपरों में प्रयागराज के 18 विद्यार्थी शामिल
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल प्रयागराज के मेधावियों ने एक बार फिर अभी योग्यता साबित की है। मंगलवार को घोषित दोनों परीक्षाओं के परिणाम में यहां के 18 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने इंटर की मेरिट में जगह बनाई है। हालांकि मेरिट लिस्ट में रैंक के हिसाब से यहां के विद्यार्थी विगत वर्षों की तुलनाों कुछ पीछे रह गए हैं।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की सुबाशना ने चैथी रैंक के साथ प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। सुबाशना को 484 अंक हासिल हुए हैं। इसी विद्यालय की फॉजिया नाज ने 483 अंकों के साथ सूची में पांचवा स्थान हासिल किया है। नैनी के एसबीएम इंटर कॉलेज के अनुज सिंह एवं हंडिया के एमआरडीबी इंटर कॉलेज की नंदनी ने भी 483 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा भोलानाथ राम सुख पटेल इंटर काॅलेज के कार्तिकेय पटेल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की आयुषी सिंह, हर्षिता यादव एवं जेडीएसवीएम इंटर काॅलेज के आदर्श तिवारी (छठी रैंक), कोरांव के एसपी इंटर कॉलेज सिकारो के अनुज सिंह, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के नितिन तिवारी, झूंसी के सरोज विद्या शंकर इंटर कॉलेज के शशांक यादव (सातवी रैंक), जेडीएसवीएम इंटर कॉलेज रसूलाबाद की सोनल सिंह (आठवीं रैंक), ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के आयुष मिश्रा, आरबीवाईएसएसआई कॉलेज प्रतापपुर के नेहा यादव (नौंवीं रैंक) के साथ टॉप टेन में जगह बनाई है। हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में भी यहां के चार विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। गीता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी के शिवम पांडेय ने 580 अंक प्रदेश की सूची में नौंवीं रैंक हासिल की है। एसआर इंटर कॉलेज घटवा के मनीष पटेल, एलबीएसटी इंटर कॉलेज मांडा की साना एवं जेडीएसवीएम इंटर कॉलेज रसूलाबाद के विकास चतुर्वेदी 579 अंक के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं पिछले वर्ष नैनी के श्री बीपी सिंह बालिका हाईस्कूल की आस्था सिंह ने सूबे की मेरिट लिस्ट में चैथा तथा कोरांव के एसपी इंटर कॉलेज की आस्था सिंह ने १०वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले 2020 की मेरिट लिस्ट में यहां के तीन विद्यार्थी शामिल रहे। बीबीएस इंटर कॉलेज की सृष्टि तथा एमआरडी इंटर कॉलेज दौलतपुर के नमन ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त किया था। वहीं यहां की गार्गी यादव ने नौंवा स्थान हासिल किया था। 2019 में भी प्रयागराज के अक्षय कुमार ने टॉप टेन में जगह बनाई थी।

Related posts

Leave a Comment