प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ.प्र प्रयागराज द्वारा संचालित 2021 के इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में तीन से 22 फरवरी तक सम्पन्न करायी जायेगी।
उक्त जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने शुक्रवार को देते हुए बताया कि प्रथम चरण 03 फरवरी 12 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती के मण्डलों में होगी। द्वितीय चरण 13 फरवरी से 22 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मण्डल में आयोजित होगी।
बोर्ड सचिव के अनुसार प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक तथा 50 प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होगा। उन्होंने कहा है कि परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में सम्पादित कराना होगा। इसी प्रकार हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सम्पादित करायी जायेगी।