लालापुर, प्रयागराज। यू०पी० बोर्ड अंक सुधार परीक्षा 2021 में जी.जी.आई.सी.शंकरगढ़ एक्जाम सेंटर में मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक ( 81 % ) प्राप्त करते हुए सेन्टर टाप करके तरहार क्षेत्र का नाम रोशन किया।यू०पी० बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रयागराज में 8 राजकीय विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था। तहसील बारा के सभी स्कूलों के आवेदित छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जी.जी.आई.सी शंकरगढ़ को बनाया गया था। जिसमें तहसील बारा के अधिकांश विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया।इसी क्रम में माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक (81 %) प्राप्त करके सेन्टर टाप किया।इसी विद्यालय के अन्य छात्र सन्तोष कुमार ने 395 अंक (79 %) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...