यूपी टेट परीक्षा में अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी- अनिल भूषण चतुर्वेदी

प्रयागराज । रविवार को दो पालियों में पुनः आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में किसी भी प्रकार की कठिनाईया उत्पन्न न हो इसलिए कार्यालय द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति के क्रम में पुनः निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ निम्नलिखित में से किसी एक प्रमाण पत्र को साथ लाना अनिवार्य होगा। (i) प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति। (ii) सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/ सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति जिस अभ्यर्थी के पास वैध प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण पत्र नहीं होगा, उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।वर्तमान में कोविड संक्रमण के रोकथाम के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रों के गेट परीक्षा अवधि से डेढ़ घण्टे पूर्व खोल दिये जायेगे एवं अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा, जिससे परीक्षा केन्द्र पर सामूहिक भीड़ एकत्रित न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करने पड़ें।परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। विलम्ब का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा। समस्त प्रतिभागियों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा  22 जनवरी 2022 से 24.01.2022 तक मान्य होगी। सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा 22 जनवरी 2022 तथा 23 जनवरी 2022(रात्रि 12:00 बजे) तक मान्य होगी। निःशुल्क यात्रा हेतु अभ्यर्थी आनलाइन डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र की कुल 5-6 प्रतियाँ अपने पास सुरक्षित रखें। 5. परीक्षा केन्द्र पर समस्त अभ्यर्थियों द्वारा कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहन के आना एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है। अभ्यर्थी स्वेच्छानुसार सर्जिकल ग्लब्स का प्रयोग भी कर सकते हैं। कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित न करने पर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार के पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं हैं। अभ्यर्थियों को यह भी निर्देशित किया जाता है कि वे परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र के साथ-साथ परीक्षा कक्ष में दिये गये प्रश्न पुस्तिका/ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक पर अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का
भली-भाँति अध्ययन कर लें एवं दिये गये निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें।परीक्षा के ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक की जॉच इलेक्ट्रानिक संसाधन से की जाती है अतः प्रश्न
पुस्तिका/ओ०एम०आर० पर दिये गये निर्देशों का पालन न करने पर ओ०एम०आर० का मूल्यांकन नहीं होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा

Related posts

Leave a Comment