यूएन प्रमुख बोले- कार्बन उत्सर्जन में कटौती महज दिखावा बनकर न रहे

जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने एक बार फिर दुनियाभर के नेताओं को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती को लेकर हमारी प्रतिबद्धता महज दिखावा नहीं हो सकती। अगर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जीतना चाहते हैं तो ग्रीनवाशिंग के लिए जीरो टॉलरेंस होना अनिवार्य है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जलवायु शिखर सम्मेलन कॉप27 में नेट-जीरो विशेषज्ञ समूह की ओर से तैयार एक रिपोर्ट को जारी किए जाने के मौके पर यह टिप्पणी की। ग्रीनवाशिंग उसे कहते हैं जब कोई कंपनी जनता को गुमराह करने के लिए पर्यावरण सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े काम करने का दावा करती है, जबकि वास्तव में वह उतना करती नहीं है यानी पर्यावरण संरक्षण को लेकर निराधार दावे करती है।

कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
सभी देशों से ग्रीन ऊर्जा को तेजी से अपनाने की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शर्म अल-शेख में सम्मेलन स्थल के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तेल और गैस के नए स्रोतों की खोज को बंद करने का आह्वान करने के साथ ही नवीन ऊर्जा को अपनाने में असमर्थ देशों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की भी मांग की।

मजबूत राजनीतिक नेतृत्व की आवश्यकता
यूएन महासचिव ने कहा कि जलवायु संकट के समाधान के लिए मजबूत राजनीतिक नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने सभी राष्ट्राध्यक्षों से निजी क्षेत्र को ग्रीन ऊर्जा की तरफ बढ़ने के मामले में समान अवसर उपलब्ध कराने की अपील की।

गुटेरस ने रिपोर्ट को नेट-जीरो प्रतिज्ञाओं को सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय और जवाबदेह मार्गदर्शिका बताया। उन्होंने कहा कि यह चार मुख्य क्षेत्रों-पर्यावरणीय अखंडता, विश्वसनीयता, जवाबदेही और सरकारों की भूमिका-में स्पष्टता प्रस्तुत करती है।

गुटेरस ने भाषण में गलती को हंसी में उड़ाया
कॉप27 के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस गलती से दूसरा भाषण पढ़ने लगे। लेकिन जैसे ही उन्हें अपनी इस गलती का अहसास हुआ तो उन्हें इसे हंसी में उड़ा दिया।

मीथेन गैस उत्सर्जन पर संयुक्त करार की तैयारी में अमेरिका, ईयू
अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) परंपरागत ईंधन (तेल एवं गैस) क्षेत्र से शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस मीथेन के उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों पर आगे बढ़ने के लिए इस सप्ताह एक संयुक्त समझौता पेश करने की तैयाारी में हैं। दोनों को उम्मीद है कि अन्य देश भी इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इसमें तेल और प्राकृतिक गैस कंपनियों के लिए रिसाव और अग्निकांड जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नीतियां निर्धारित की जाएंगी।

गुटेरस अमेरिकी कार्बन पहल के समर्थक : कैरी
अमेरिका के जलवायु दूत जान कैरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस उनके देश के नेतृत्व वाली कार्बन बाजार पहल के समर्थक हैं, बशर्ते इसके लिए सुरक्षा उपाय हों। कॉप27 के दौरान बुधवार को कैरी और गुटेरस की मुलाकात हुई थी।

जितना बताते है उससे 3 गुना होता है तेल व गैस क्षेत्र से उत्सर्जन
दुनियाभर में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को लेकर एक बहुत ही डरावनी जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल और गैस कंपनियों की तरफ से जितने उत्सर्जन की जानकारी दी जाती है, वास्तव में उनकी तरफ से उससे तीन गुना ज्यादा उत्सर्जन होता है। गैर लाभकारी संगठनों के गठबंधन क्लाइमेट ट्रेस की ओर से यह रिपोर्ट कॉप27 में पेश की गई।

यह गठबंधन ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन पर नजर रखता है और सैटेलाइट डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और अन्य उपकरणों के उपयोग से उत्सर्जन करने वाली कंपनियों व संस्थानों की सूची जारी करता है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में उत्सर्जन के सबसे बड़े 50 स्रोतों में से आधे तेल और गैस उत्पादक क्षेत्र और उनसे जुड़ी सुविधाएं हैं।

परमाणु ऊर्जा कंपनियां कार्बन कटौती में मदद को इच्छुक
दुनिया को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में परमाणु ऊर्जा कंपनियां मदद के लिए तैयार हैं। कॉप27 में नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत परमाणु ऊर्जा के समर्थकों ने कहा कि इन कंपनियों ने दुनिया को ग्रीन हाउस गैसों से छुटकारा दिलाने के लिए एक सुरक्षित और सस्ते तरीके की पेशकश की है। हालांकि, सुरक्षा और रेडियोएक्टिव कचरे को लेकर दुनियाभर में परमाणु ऊर्जा कंपनियों को लेकर आशंका जताई जाती रही है।

Related posts

Leave a Comment