प्रयागराज। युवा सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में राजीव आइ हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को मऊदोस्तपुर मऊआईमा प्रयागराज में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन किया गया, डॉ Afsana ,विशाल मिश्रा और , एडवोकेट आकाश शुक्ला, मुकेश शुक्ला विनोद पाण्डेय द्वारा 125 मरीज को देखा गया और 19 मरीज मोतियाबिन्द चिन्हित किए गए निःशुल्क दवा वितरण किया गया./सचिव/युवा सामाजिक सेवा संस्थान आलोक शुक्ला जी ने मऊदोस्तपुर मऊआईमा के प्रधान जी को धन्यवाद ज्ञापित किया
युवा सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
