युवा फिट तो इंडिया फिट” को साकार नई पीढी को साकार करना होगा-प्रो.रीता बहुगुणा जोशी

युवाओं को योग या जिम मे पशीना बहाकर पेट अन्दर करना चाहिए-प्रो.रीता बहुगुणा जोशी
नारीबारी में सासंद रीता बहुगुणा जोशी  ने फीता काटकर जिम का किया शुभारंभ
प्रयागराज। ग्रामीण क्षेत्र नारीबारी के सुरवल चन्देल मे इलाहाबाद की लोकप्रिय सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री रिषि मोदनवाल के जिम का शुभारंभ फीता काटकर किया। सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने स्यमं मशीनों द्वारा योग करतें हुए अंतरराष्ट्रीय योगदिवस के पूर्व इस ग्रामीण क्षेत्र मे जिम खोलने जैसे संसाधन की उपलब्धि पर सराहना किया और कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम मे पशीना बहाकर पेट अन्दर करते हुए योग करना चाहिए “युवा फिट तो इंडिया फिट” को साकार करना होगा। व्यायामशाला के उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सांसद ने खुशी जताई। सांसद के आने की खबर से युवाओं एवं क्षेत्रीय जन एवं बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखे। ऋषि मोदनवाल एवं नागरिको युवाओ ने सासंद का माला फूल पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,संत प्रसाद पांडेय,अभिषेक शुक्ला,दिनेश तिवारी,आशीष मिश्रा,विजय बहादुर सिंह,दिव्याँशू चतुर्वेदी आदि के साथ भारी सख्यां मे क्षेत्रिय जन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment