युवक को बेरहमी से पीटा, जिंदा जलाने का प्रयास

प्रयागराज ! बहरिया सिकन्दरा, बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर देने के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गयी। बहरिया थाना क्षेत्र के जुगनीडिह गांव  निवासी रमेश कुमार उर्फ डगंर दूध बेचने का काम करता है। उसका  बड़ा बेटा अमित कुमार उम्र करीब (25) जिसकी शादी दो वर्ष पूर्व मीरा के साथ हुई थी। वह मऊआइमा थाना क्षेत्र  के नेवादा गांव में  इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर टीवी का डिश लगाने का काम करता था। रोज वाह जुगनीडीह से नेवादा गांव दुकान पर आता था और शाम को फिर घर चला जाता था लेकिन कल वह सुबह पत्नी मीरा  से प्रयागराज  जाने को कह कर निकला लेकिन शाम तक नहीं लौटा। पत्नी मीरा देवी ने शाम लगभग सात बजे  उसके नंबर पर फोन करके पूछा तो अमित ने बताया कि एक घंटे में पहुंच रहा हूं लेकिन एक घंटे बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।  लगातार देर रात तक परिजन फोन लगाते रहे और जगह जगह तलाश करते रहे लेकिन अमित का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। सुबह 6:30 बजे बहरिया के पिलखिन देवी मंदिर के पास भानेमऊ  रोड पर सुनबरसा गांव के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो देखा कि एक युवक खून से लथपथ झाड़ियों में कहार रहा है। धीरे धीरे काफी भीड़ एकत्र हो गई लेकिन कोई उस युवक को पहचान नहीं पाया। क्योंकि चेहरे पर और सिर पर ईंट से पीटा गया था । कुछ देर बाद होश आने पर युवक ने अपना नाम अमित कुमार यादव बताया तो मौजूदा लोगों ने अमित के परिजनों को इसकी सूचना दी‌। मौके पर पहुंचे परिजन रोने बिलखने लगे और यूपी डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहरिया  ले गए लेकिन उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तुरंत ही स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
खबर लिखें जाने तक युवक कि हालत गंभीर बनी हुई थी परिजनों ने मारपीट का कोई कारण बताने में असमर्थता जताई।

अमित कुमार को किस वजह से इतनी बुरी तरीके से मारा गया है इसके विषय में पत्नी मीरा कुमारी और पिता रमेश कुमार उर्फ लंगर और भी कोई परिवार का सदस्य स्पष्ट नहीं बता पा रहा हैं। उनका कहना है कि हमारी किसी से  दुश्मनी नही है। ना ही हमारा लड़का कोई नशा करता है। वह बहुत  सीधा स्वभाव का है। उसे पता नहीं क्यों और किन-किन लोगों ने ऐसी हालत कर दिया ।

पैसा हो सकता है मारपीट का कारण

अमित को इतनी गंभीर रूप से पीटने  का सही कारण तो अस्पष्ट नहीं समझ में आ रहा है लेकिन पत्नी मीरा देवी कर कहना है कि कई दिनों से वह करीब पचास हजार रुपए एकत्र करके एक बोलेरो गाड़ी फाइनेंस कराने की सोच रहे थे। कल भी  पैसा लेकर निकले थे और कहा था कि  प्रयागराज जाने के बाद हम एजेंसी पर जाकर गाड़ी फाइनेंस कराएंगे। ऐसा हो सकता है कि पैसे के कारण ही कुछ लोग मारपीट किए हों।

मौके से बाइक व मोबाइल गायब

अमित कुमार सुबह प्रयागराज के लिए अपनी स्प्लेंडर बाइक से निकला था उसके पास एक सैमसंग का मोबाइल भी था। लेकिन दोनों चीजें गायब हैं। काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक पता नहीं चल पाया।

मौके पर पहुंचे उच्च  अधिकारी

युवक को पीटकर जिंदा जला देने की कोशिश के प्रयास कि  गंभीर घटना को लेकर जिले के उच्च  अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ तिवारी, एसपी गंगापार, धवल जायसवाल ,सीओ फूलपुर राम सागर मय फोर्स घटनास्थल पर गए और मौके की छानबीन की। पूछे जाने पर कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

घर में सबसे बड़ा है अमित

अमित कुमार परिवार में सबसे बड़ा है पांच भाईयों में  दूसरा उमेश कुमार सुकेश ,संदीप ,लवकुश है। एक सबसे छोटी बहन तनु है।
घायल अवस्था में युवक अमित कुमार
बेहाल पडीं पत्नी मीरा अपनें एक साल कि लडकी अनुष्का के साथ।

Related posts

Leave a Comment