प्रयागराज। गुरुवार को जिम्नास्टिक हॉल रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में,यातायात पुलिस प्रयागराज एवं यातायात निदेशालय लखनऊ द्वारा मैप माई इंडिया प्रोग्राम के ” मैपल एप्प” का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र दुबे यातायात पुलिस महानिरीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ ने प्रतिभाग किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में ए डी सी पी सीताराम जी ,ए सी पी संतोष कुमार,ए सी पी CCTNS सैयद ए. हुसैन रिजवी, यातायात निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक के साथ-साथ नागरिक पुलिस के निरीक्षक ,उपनिरीक्षक,एवम आरक्षियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में निदेशालय से आई “मैपल ऐप्प” की टीम के मंडलीय प्रबंधक शिवम त्रिवेदी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक ऐप्प के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र के सैकडों की संख्या में पदाधिकारी अपने अधीनस्थ महिला एवं पुरुष सदस्यों के साथ प्रतिभाग किया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...