यशस्वी श्रीवास्तव भी अपनों के बीच पहुंची, देश वापसी में सहयोग के लिए मोदी और योगी,सिद्धार्थ नाथ को धन्यवाद कहा

प्रयागराज 2 मार्च,2022।ऑपरेशन गंगा की बदौलत यूक्रेन के इवानो फ्रांशिक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष छात्रा बमरौली प्रयागराज की बेटी यशस्वी श्रीवास्तव भी अपनों के बीच पहुंची। यशस्वी श्रीवास्तव ने देश वापसी में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी तथा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को धन्यवाद करते हुए बताया कि भारत सरकार ने जिस तरह से यूक्रेन में फँसे भारतीय विद्यार्थियों/व्यक्तियों को लाने का सराहनीय कदम उठाया वह मेरे जीवन का सबसे दिन है।आज अपने घर प्रयागराज पहुँच गयी हूँ।वह पल कभी भूल नहीं पाऊंगी।पाकिस्तान सहित अन्य देश की सरकारें कोई सहायता नहीं कर रही है।
      उत्तर प्रदेश सरकार के एनआरआई विभाग के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यशस्वी के सुरक्षित घर वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यशस्वी के पिता नावेंद्र श्रीवास्तव से बात की और बेटी के सकुशल देश वापसी पर स्वागत किया। सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रयागराज में मौजूद न होने के चलते,वाराणसी में चुनाव सहभागिता के कारण उनके प्रतिनिधि रामजी शुक्ला,विनोद श्रीवास्तव ने यशस्वी श्रीवास्तव के घर जाकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया एवं पूरे परिवार को बधाई दी।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यशस्वी से फोन पर बात कर कुशलक्षेम लिया।यशस्वी के माता शोभा और पिता नावेंद्र श्रीवास्तव,बड़े भाई प्रसून,बहन स्तुति की खुशियों के साथ बधाईयों का तांता लगा रहा।सबसे छोटी बेटी यशस्वी श्रीवास्तव है।

Related posts

Leave a Comment