मौत को दावत दे रहे जानलेवा गड्ढे, जिम्मेदारों मौन

प्रयागराज । स्थानीय नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में सड़कों के किनारे और बीच में खोदे गए गड्ढे लोगों को मौत का न्योता दे रही है।  शिकायत के बाद भी जल निगम विभाग खुले गड्ढों को ढकने के लिए सुध नहीं ले रहा। स्थानीय कस्बे के जेठवारा मार्ग पर मुख्य तिराहा तथा कर्बला खोवा मंडी के नाक के नीचे बीच सड़क पर खुदा गड्ढा खुलेआम मौत को दावत दे रहा है । कई बार मवेशी और बच्चे इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं । लोगों ने मामले की शिकायत कई बार विभागीय  जिम्मेदारों से किया लेकिन गड्ढा बंद नहीं किया जा सका जिससे  किसी बड़ी अनहोनी का  होना तय माना जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment