मोहसिन सिद्दीकी अंडर-19 क्रिकेट 27 से

प्रयागराज। मोहसिन सिद्दीकी स्मृति अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 27 जनवरी से दौलत हुसैन मैदान पर खेली जायेगी।
नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें आयोजन सचिव मो. रिजवान (9839522868) अथवा आमिर आब्दी (7905167472) से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रेमलता मिश्रा स्मृति मास्टर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से डीएवी कालेज मैदान पर शुरू होगी। पहला मैच आरसीसी और डेल्टा के बीच सुबह नौ बजे से और दूसरा मैच महाकाल एकादश व इलाहाबाद क्रिकेट चैंपियंस के बीच दोपहर 12ः30 बजे से खेला जायेगा। आयोजन सचिव परवेज आलम के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे एडवाइजरी बोर्ड प्रयागराज के सदस्य हरीश त्रिपाठी करेंगे।

Related posts

Leave a Comment