मोदी सरकार की योजनाओं का जन-जन को स्मरण कराना एतिहासिक जीत की गारंटी होगीं-रविशंकर प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री

ये चमक धमक जन संघ के समय के कार्यकर्ताओं के मेहनत समर्पण की देन है उनसे सम्पर्क कर मार्गदर्शन ले-रविशंकर प्रसाद
 फूलपुर लोकसभा क्लस्टर की बैठक चुनाव प्रबंधन समिति,कोर कमेटी संग प्रयागराज मे सम्पन्न हुआ
 प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उत्तरप्रदेश सरकार के भयमुक्त, अपराधमुक्त वातावरण व विकास कार्यों से आम जनमानस के मन में बहुत संतोष है। उत्तर प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने के लिए कृत संकल्पित है बूथ जीता तो चुनाव जीता यह तब संभव होता है जब बूथ अध्यक्षों से जीवंत सम्पर्क हो, एक-एक बूथ को पूछना है, एक-एक बूथ पर पहुंचना है, उचित कार्यकर्ता को उचित जिम्मेदारी मिलें कोई भी कार्यकर्ता छूटे ना और सभी से संवाद स्थापित हो। चुनाव जीतेंगे, चार सौ के पार जाएंगे, इसमें तनिक संदेह नहीं है। मोदी जी ने करोड़ों लोगों को कोरोना टीका लगवाया, खाना खिलाया विषय परिस्थितियों में देश की जनता के लिए दिन-रात कार्य करते रहें अनगिनत योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया और योगी जी ने अपराध मुक्त प्रदेश की स्थापना की हम सबको जनता-जनार्दन को सरकार की योजनाओं का स्मरण कराना है। मोदी जी कार्यकर्ता भाव को सीखना है।ये चमक धमक जन संघ के समय के कार्यकर्ताओं के मेहनत समर्पण की देन है उनसे मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर हम सभी एतिहासिक जीत दर्ज कर कार्यकर्ताओं के मेहनत और जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मोदी सरकार बनाएंगे उक्त बातें प्रयागराज प्रवास पर आए
पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को जिला कार्यालय प्रयागराज में  प्रयागज लोकसभा एवं फूलपुर लोकसभा के निमित्त आयोजित क्लस्टर बैठक को संबोधित करते हुए सांसद, विधायक लोकसभा प्रभारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी, संयोजक, कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति एवं पार्टी पदाधिकारी से कही बैठक में उपस्थित मेरा बूथ-सबसे मजबूत, बूथ कार्यकर्ता के साथ निरंतर संपर्क, युवा मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने, जनसंपर्क व सोशल मीडिया का उपयोग कर प्रतिदिन डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से चुनाव के निमित्त संवाद कर सुझाव भी लिए कार्यकर्ताओं को श्रीराम लला मंदिर की कोर्ट में पक्ष रखनें,लालू के चारा घोटाले की जांच कराने सहित विभिन्न स्मृतियों को साझा किया।  क्षेत्र के संत महात्माओं का आशीर्वाद लेने और प्रबुद्ध समाज के डाक्टर अधिवक्ता आदि से सम्पर्क संवाद स्थापित कर एतिहासिक रूप से कमल खिलाने हेतू जोश भरा। बैठक की अध्यक्षता काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने करते हुए अतिथियों का स्वागत कर अभी तक किए संगठन के कार्यो से अवगत कराते हुए भरोसा दिलाया कि आपके द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन का शत-प्रतिशत पालन कर फूलपुर इलाहाबाद सहित काशी क्षेत्र की सभी लोकसभाओं में कमल खिलाने का कार्य कार्यकर्ता करेंगे।
प्रदेश मंत्री व सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा यह आम चुनाव नहीं यह देश को एक हजार वर्ष आगे ले जाने वाला चुनाव है।हम सभी को गिलहरी की भांति समर्पण को तैयार रहना होंगा।
 क्लस्टर इंचार्ज प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा देश का नही बल्कि दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक चुनाव 2024 का आम चुनाव होने जा रहा है। दुनिया के अंदर देश विरोधी शक्तियां इस चुनाव में सक्रिय होंगी। चूंकि उनको भी पता है कि एक मौक़ा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनीं फिर भारत का मुकाबला करनें की हैसियत दुनिया में किसी देश के पास नहीं रहेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का माल्यार्पण कर बंदे मातरम कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  अतिथियों का क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र,गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी आदि ने पुष्पगुच्छ श्रीराम लला की स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर लोकसभा इलाहाबाद प्रभारी मनोज जायसवाल, फूलपुर प्रभारी बालेन्दु मणि त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ,गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक पियूष रंजन निषाद, राजमणि कोल, हर्षवर्धन बाजपेई, प्रवीण पटेल, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजेश केसरवानी आदि के साथ दोनो लोकसभा प्रबंधन समिति,कोर कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment