मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान प्रयागराज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ

प्रयागराज ।  मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज में *सतर्कता जागरूकता सप्ताह* का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  उच्च न्यायालय के  न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क व जागरूक रहने की अपील की। साथ ही इन्होंने यह भी कहा कि यदि हमारे देश के नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहेंगे तो भ्रष्टाचार स्वतः समाप्त हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा जी ने संस्थान के शिक्षकों , अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने के लिए प्ररित  किया, और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की अपील की।
इसके पूर्व, संस्थान के सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ  *सत्यनिष्ठा* की शपथ ली गई।
कार्यक्रम का संचालन, सहायक निदेशक राजभाषा प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलसचिव सत्यजीत कुमार ने किया।
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यवाहक मुख्यसतर्कता अधिकारी प्रोफेसर अनिमेष कुमार ओझा, कुलसचिव प्रोफेसर रमेश पाण्डेय सहित संस्थान के अन्य शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment