मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के नये निदेशक प्रो रमाशंकर वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया

 प्रयागराज । देश का प्रतिष्ठित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद प्रयागराज में नए निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा ने  सरस्वती पूजन के साथ कार्यभार ग्रहण किया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा को संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया है।
प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र है। 1978 में झांसी के एमएलबी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे इसके बाद 1984 में पुर्तगाल और फिर 1985 में जेएनयू में साइंटिस्ट पूल अफसर के पद पर रहे है। 1986 से 1997 तक वह अमेरिका के नामी संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्य किये। इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय आ गए। जुलाई 1999 में वह फिर अमेरिका चले गए वहां मार्च 2000 तक रहे इसके बाद अहमदाबाद, पुणे मे भी रहे। इसके बाद जुलाई 2004 में आईआईटी मद्रास मे जैव प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्त हुए।
नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संस्थान के शिक्षक एवं कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता सभी के साथ मिलकर काम करते हुए संस्थान को शीर्ष पर पहुंचाने की होगी।
संस्थान के निदेशक का दायित्व संभाल रहे प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने कार्यभार सौंपने के बाद नवनियुक्त निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के विकास में, उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों में तथा संस्थान को शीर्ष तक पहुंचाने में नवनियुक्त निदेशक प्रोफेसर रमाशंकर वर्मा  के अनुभवों का संस्थान को लाभ मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment