मॉर्गन-बोपारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विलियम्सन-लाथम

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हरा दिया। 307 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से जीत हासिल की। टीम ने 47.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 104 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्के की मदद से 145 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 98 गेंदों में 94 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में विलियम्सन ने सात चौके और एक छक्का लगाया।

न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ दूसरी बार वनडे में 300+ रन का लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले कीवी टीम ने 2020 में हैमिल्टन में भारत के खिलाफ 348 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं, ऑकलैंड में यह दूसरी बार है जब न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे में 300+ रन का लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले 2007 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 337 रन का लक्ष्य हासिल किया था।


लाथम और विलियम्सन

घरेलू जमीन पर 13वीं जीत

न्यूजीलैंड की टीम की यह घरेलू जमीन पर वनडे में लगातार 13वीं जीत रही। टीम ने फरवरी 2019 के बाद से घरेलू जमीन पर सभी वनडे मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले जनवरी 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर लगातार 12 वनडे जीते थे। वहीं, दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच न्यूजीलैंड ने घरेलू जमीन पर लगातार नौ वनडे जीते थे।


टॉम लाथम

विलियम्सन और लाथम की बेहतरीन बल्लेबाजी

केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने चौथे विकेट के लिए 221 रन की नाबाद साझेदारी की। यह वनडे चेज में चौथे या इससे नीचे के विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इसका रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा के नाम है। मॉर्गन और बोपारा ने 2013 में डबलिन में 226 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी। विलियम्सन और लाथम के बीच साझेदारी भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर और टॉम लाथम के नाम था। इन दोनों ने 2017 में मुंबई के वानखेडे में 200 रन की साझेदारी निभाई थी।

भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रन जोड़ी जगह, साल
221* केन विलियम्सन
टॉम लाथम
ऑकलैंड, 2022
200 रॉस टेलर
टॉम लाथम
मुंबई, 2017
190 रॉस टेलर
स्कॉट स्टायरिस
दाम्बुला 2010
181 एडम परोरे
केनेथ रदरफोर्ड
बड़ौदा, 1994

लाथम ने खेली 145 रन की पारी

तीसरी बार लाथम वनडे में 200+ रन की साझेदारी का हिस्सा बने हैं। यह न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है। उन्होंने इस मामले में रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल और विलियम्सन को पीछे छोड़ दिया। इन सभी के नाम वनडे में दो-दो 200+ रन की साझेदारियां हैं। लाथम ने नाबाद 145 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था। एस्टल ने 1999 में राजकोट में 120 रन की पारी खेली थी।

भारत के खिलाफ वनडे में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

रन बल्लेबाज जगह, साल
145* टॉम लाथम ऑकलैंड, 2022
120 नाथन एस्टल राजकोट, 1999
118 केन विलियम्सन दिल्ली, 2017
117 नाथन एस्टल कोलंबो, 2001

ऑकलैंड में खेले गए पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 72 रन और शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और चार छक्के लगाए।

वहीं, ऋषभ पंत 15 रन, सूर्यकुमार यादव चार रन, संजू सैमसन 36 रन बना सके। वॉशिंगटन सुंदर ने आखिर में 16 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन और लाथम ने ही जीत दिलाई। फिन एलेन 22 रन, डेवोन कॉन्वे 24 रन और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

Related posts

Leave a Comment