प्रयागराज ।
प्रयाग की नगरी संगम में दिन रविवार अवकाश का दिन सुबह से सुनहरे मौसम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु/सैलानी मेला क्षेत्र में आते रहे और माँ गंगा के दरबार में आस्था के पुण्य की डुबकी लगाते रहे और इतने बड़े मेला क्षेत्र का लुत्फ उठाते हुए अपने गंतव्य को वापस जाते रहे। जहाँ इतने बड़े मेला क्षेत्र में बच्चों, बुजुर्गों एवं आम जनों का अपने परिवार से बिछड़ जाना स्वाभाविक है, ऐसे में मेला क्षेत्र में स्थापित किए गए खोयापाया केन्द्रों के माध्यम से अपने परिवार से बिछड़ जाने वाले श्रद्धालुओं/सैलानियों को उनके परिजनों से मेला पुलिस की सक्रियता से त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार मिलाया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं जो चप्पे-चप्पे पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखते हुए विशेष सतर्कता बरतते हैं और हर चौराहे-तिराहे पर निगरानी रखते हैं। मेला क्षेत्र में आये हुए श्रद्धालुओं/सैलानियों को सावधानी पूर्वक स्नान करने एवं अपने परिजनों के साथ रहते हुए अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए मेला पुलिस द्वारा लगातार प्रेरित किया जाता है।
इस दौरान *1*. गोलू उपाध्याय पुत्र बृजेश उपाध्याय उम्र-3 वर्ष निवासी मुफरीदपुर जिला प्रतापगढ़ संगम नोज पर महिला थाना प्रभारी प्रज्ञा सिंह मय हमराह बच्चे को खोज कर उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।
2. रितेश कुमार निवासी जौनपुर मेला क्षेत्र में मोबाइल खोज जाने पर मेला पुलिस द्वारा तत्परता से मोबाइल को खोज कर रितेश कुमार को सुपुर्द किया गया।
3. अभिनव मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी खानपुर जिला अमेठी या बच्चा मेला क्षेत्र में अक्षयवट के आसपास कहीं खो गया था अक्षयवट थाना प्रभारी द्वारा बच्चे को खोज कर इनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। 4. त्रिलोकी प्रसाद पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी ग्राम सरैया जिला मुजफ्फरनगर यहां व्यक्ति मानसिक रुप से ठीक न होने के कारण मेला क्षेत्र में कही खो जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा त्रिलोकी प्रसाद को खोज करके इनके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
5. अंश पुत्र रितेश पांडे ग्राम करछना जिला प्रयागराज संगम चौकी के आसपास कहीं खो जाने पर हेड कांस्टेबल पवन कुमार पांडे द्वारा बच्चे को खोज करके इनके माता पिता को सुपुर्द किया गया।
मेला क्षेत्र मे हर पुलिसकर्मी ने कड़ी मेहनत करते हुए खोए हुए बच्चो,बुजुर्गो को उनके परिजनों से मिलाया गया। और मोबाइल,पैसे,पर्स को भी सुपुर्द किया गया । मेला क्षेत्र में पुलिस के इस मानवीय कार्य की बिछड़ो/खोए हुए के परिजनो द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ0 राजीव नारायण मिश्र के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।