माघ मेला 2020 के अवसर पर माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे के इतिहास एवं विरासत तथा नवीनतम जानकारी से अवगत कराने हेतु उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद द्वारा मेला क्षेत्र परेड मैदान में एक भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी है| प्रदर्शनी का शुभारंभ आज दिनांक 13.01.2020 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चौधरी जी के कर कमलों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद श्री अमिताभ तथा मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया| इस प्रदर्शनी में उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशन जैसे इलाहाबाद, इलाहाबाद-छिवकी, कानपुर, सूबेदारगंज, विंध्याचल, इटावा, आगरा, मथुरा, खजुराहो आदि की भव्य विरासत को दर्शाया गया है |
गतिशीलता ही हमारी पहचान, पर्यावरण संरक्षण में समर्पित उत्तर मध्य रेलवे, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार उत्तर मध्य रेलवे, डिजिटलीकारण की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे के बढ़ते कदम तथा महात्मा गाँधी के जीवन से सम्बंधित विभिन्न फोटोग्राफ एवं महात्मा गाँधी और प्रयागराज एक उद्धरण प्रस्तुत किया गया है | इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना नैनी यमुना पुल जो 150 वर्षों के अधिक समय से रेल सेवा में समर्पित है को भी बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया है | उत्तर मध्य रेलवे के विश्व प्रशिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे संगम, विंध्याचल, खजुराहो, ताज महल, झाँसी का किला, ओरछा, ग्वालियर फोर्ट, फतेहपुर सीकरी आदि को बहुत ही सुन्दर तरीके से दर्शाया गया है तथा अतीत के झरोखे से भारतीय रेलवे का इतिहास भी दर्शाया गया है |
प्रदर्शनी स्थल पर गतिमान एक्सप्रेस, वन्दे भारत, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस के अति सुन्दर माडल रखे गए हैं एवं उनके और उनमे लगे कोचों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दर्शायी गयी है साथ ही नवीनतम वैगन के माडल को भी रखा गया है इसके अतिरिक्त सोलर पैनल को भी दर्शाया गया है | इन सब के अतिरिक्त श्रद्धालुओं को जागरूक करने हेतु गप्पू भैया सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां पर आकर श्रद्धालु गप्पू भैया के साथ सेल्फी भी ले सकते है | प्रदर्शनी में रेलवे की विरासत से सम्बंधित फोटोग्राफ लगाये गए हैं तथा इलाहाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों के अति सुन्दर माडल भी रखे गए हैं जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे |
यात्रियों की सुविधा हेतु प्रदर्शनी स्थल पर आरक्षित,अनारक्षित टिकट काउंटर, पूंछ ताछ काउंटर एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है | प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर एक बड़ी वीडियो वाल लगाई गई है जिसमे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को जागरूक करने हेतु संरक्षा, सुरक्षा एवं स्वच्छता से सम्बंधित वीडियो निरंतर दिखाया जा रहा है | सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्थल पर 10 CCTV कैमरे भी लगाये गए है |
महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर मेला रेल सेवा-2020 एप भी लांच किया | इस एप के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रयागराज क्षेत्र की समस्त जानकारी प्राप्त होगी तथा इलाहाबाद जं पर बनाये गए सभी आश्रयों तथा किस प्रवेश द्वार से श्रद्धालु किस रंग के आश्रय में प्रवेश करेंगे और किस प्लेटफार्म पर जाकर अपनी गाड़ी पकड़कर अपने गंतव्य पर जायेंगे समस्त जानकारी के साथ प्रमुख स्नान पर्वों पर सुबेदारगंज एवं विंध्याचल स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव की जानकारी एवं उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोतर रेलवे द्वारा प्रमुख स्नान पर्वों पर चलाई जाने वाली मेला स्पेशल गाड़ियों की जानकारी भी प्राप्त होगी साथ ही यात्री किसी भी असुविधा की स्थिति में अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे|
इस अवसर पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित समस्त पत्रकारों को माघ मेला के अवसर पर रेलवे द्वारा की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया तथा महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के बड़े ही सहज तरीके से उत्तर दिया| इस अवसर पर मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |