प्रतापगढ़। नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज मे सोमवार को मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओ ने सरस्वती वंदना कर किया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर अब तक बेटियो ने अपनी कार्य संस्कृति से परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि बेटियो ने समूचे विश्व मे अपने स्वाभिमान का गौरव भी बढ़ाया है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बेटी पढाओ के संकल्प को साकार करते हुए शिक्षित समाज से बेटियो के स्वाभिमान को जागृत किये जाने मे महत्वपूर्ण भूमिका का आहवान किया है। संचालन डा. सत्यपाल तिवारी ने किया। इस मौके पर डा. ऋचासुकुमार, डा. श्रीधर पाण्डेय, डा. आलोक द्विवेदी, डा. सीमा त्रिपाठी, वाचस्पति मिश्र, डा. संतोष मिश्र, संतोष द्विवेदी, शिवाकांत मिश्र आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बेटियो के स्वाभिमान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने भी बेटियो के स्वाभिमान पर आधारित प्रस्तुतियां देकर इसे ऊंचाईयां प्रदान की।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...