प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के फूलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि सत्ता संरक्षित भूमाफियाओ, नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें परेशान किये जाने का आरोप लगाया। श्री मौर्य ने कहा कि शहर के हरवरा मोहल्ले में आराजी संख्या 154,155में कुल 150वर्ग गज मेरी निजी भूमि है। उस बहुत पहले से ही लगभग 2-3 फिट की बाउंड्री वाल बनी थी जिसे विगत 20 अगस्त को नगर निगम के अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में तोड़ दिया गया और ईंट भी उठा लेगये। उस दिन मै फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में मौजूद था। बाउंडी वाल गिरने की जानकारी मेरे घर वालों द्वारा फोन पर दी गई।
सूचना पाते ही इस बात की शिकायत मैंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों, एस डी एम सदर थानाध्यक्ष धूमनगंज आदि को फोन पर दिया।जब तक मै अपने प्लाट पर पहुंचा तब तक मेरी बाउंड्री वाल गिराई जा चुकी थी और ईंट भी गायब थी। मै वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूंछा कि ईंट कौन कहाँ ले गए तो उन्होंने जिधऱ इशारा किया मै उसी तरफ भागा यह पूंछने के लिये आखिर मेरी बाउंड्री क्यों गिराई गई मेरी ईंट कहाँ गई। लेकिन वहां बुलडोजर खड़ा मिला, मेरे हाथ में सुरक्षा वश मेरी लाइसेंसी राइफल थी उसे अपनी गाड़ी में रखकर बुलडोजर के सामने मैं धरने पर बैठ गया।मौके पर आये थाना धूमनगंज मुझे थाने बुला लाये और यह कहाँ कि चलिए वही नगर निगम के अधिकारियों को बुलाते हैं। थोड़ी देर बाद थाने पर स्थानीय नायब तहसीलदार एवं नगर निगम के अभियंता आये जिन्हें मैंने अपने जमीन के कागजात दिखाए तो उन लोंगो ने कहाँ गलती हो गई है आपका ईंट वापस कर दिया जायेगा।
मै घर वापस आ आगया तो पता चला कि थाने पर अनुज सिंह जो अपने आप को किसान यूनियन का नेता बताते है, तारा चंद्र गुप्ता, विनोद कुमार कुशवाहा आदि प्रदर्शन कर रहे हैं। जब मैं अपनी जमीन बचाने के लिए दौड़ा तो उसी समय इन लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया मौके पर मुझसे न किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई और ना मैंने किसी को डराया धमकाया और ना ही सरकारी काम में बाधा डाला जब नगर निगम द्वारा अपनी गलती मानकर मेरा ईट वापस कर दिया गया तो मैंने सरकारी काम में कहा बाधा डाला।
उक्त समस्त कार्रवाई कुछ माफियाओं और नगर निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से सत्ता के इशारे पर की जा रही है।चूँकि में समाजवादी पार्टी का नेता हूँ लोकसभा का चुनाव लड़ चुका हूँ यह सब मेरी छवि खराब करने के लिये कोशिश की जा रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रविन्द्र यादव , मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर सहित पार्टी के कई नेतागण मौजूद थे ।