प्रयागराज । लोकसभा फूलपुर से घोषित सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य आज लखनऊ से चलकर दोपहर में प्रयागराज पहुंचे। टिकट की घोषणा के बाद आज पहली बार शहर आगमन पर श्री मौर्य ने सर्व प्रथम डॉ अम्बेडकर एवं डॉ लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे जहाँ पूर्व जिलाध्यक्ष स्व जवाहर सिंह की मूर्ति पर माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य का शहर की सीमा लालगोपालगंज, मंसूराबाद, नवाबगंज,गड्डोपुर,शांति पुरम,तेलियर गंज, सिविल लाइन्स सहित कई स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओ, समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर जमकर स्वागत किया एवं समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, इण्डिया गठबंधन जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद, मुलायम सिंह यादव अमर रहें आदि नारे लगाए।
सपा प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य ने पार्टी कार्यालय पर अपने सम्बोधन में पार्टी की ओर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मेरी लड़ाई लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की है। डॉ लोहिया और बाबा साहब अम्बेडकर सहित समता मूलक समाज की स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए बिताने वाले महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलकर यदि मौका मिला तो क्षेत्र की जनता की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में बुलंद करने का काम करूँगा। मेरी जीत सामाजिक न्याय और फूलपुर की जनता की जीत होगी।
सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने कहा की 2014 में देश की जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आने वाली भाजपा की 2024में विदाई होगी। सपा नेताओं ने एनडीए सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, क़ानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिलाओं, अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा आदि मुद्दों पर बुरी तरह से फेल होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पूरे देश में इण्डिया गठबंधन कि लहर आ गई है। इलाहाबाद, फूलपुर एवं भदोही तीनों सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी भरी मतों के अंतर जीतेंगे।
इस अवसर पर अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,पप्पू लाल निषाद,डॉ मानसिंह यादव, श्याम लाल पाल,विधायक गीता शास्त्री,पूर्व विधायकअंसार अहमद,मुजतबा सिद्दीकी,रविन्द्र यादव, दूधनाथ पटेल,आर. एन. यादव, राजू पासी, डॉ एस पी सिंह पटेल,शांति प्रकाश पटेल,राजकुमार पटेल,डॉ राजेश यादव, नाटे चौधरी, मेराज आरिफ, राम अवध पाल, मयंक जोंटी, जगदीश प्रसाद मौर्य,सुमन शर्मा, प्रतिमा रावत, मंजू यादव, वजीर खान, खिन्नी लाल पासी, रजनीश पासी,सुधीर निषाद राकेश पासी,सचिन श्रीवास्तव,सत्यभामा मिश्रा,अभिमन्यु पटेल, बच्चा यादव, शकील अहमद, ओ पी यादव, अमर सिंह, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, नवीन यादव, आदिल हमजा, पूरन पासी, दीपू कुशवाहा, मयंक श्रीवास्तव,संदीप यादव, आसुतोष तिवारी, संजीव यादव,मो हामिद अंसारी,सुरेश यादव,कुलदीप यादव,रीता मौर्य, संध्या कुशवाह, सुशील मौर्य, रमेश पासी, मो अब्बास,, अरुण टाइगर, विनोद, सर्वजीत पाल, ज्ञान चंद मौर्य, राजेश मौर्य, मुकेश मौर्य, निरंजन मौर्य, धर्मेन्द्र मौर्य ,शिव प्रसाद पासी, गुलाब यादव, विक्रम सिंह पटेल, बबलू पासी, सुजीत पटेल, अमर बहादुर पटेल,आदि सहित सैकड़ो की संख्या में सपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद थे।