मृतक के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे अपना दल के नेता बाबूलाल पटेल

होलागढ़/ प्रयागराज ।
विकासखंड होलागढ़  व थाना होलागढ़  चौराहा के अंतर्गत ग्राम सभा अब्दालपुर अपना दल नेता इंद्रजीत  पटेल 28 वर्ष की दो दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लाश पोस्टमार्टम से आने के बाद अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव बाबूलाल पटेल अपने साथियों संग पहुंचकर मित्र के परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही और  गोली मारने व मरवाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई   करवाने का आश्वासन दिया उक्त अवसर पर क्षेत्र के  संभ्रांत व्यक्ति परिवार को धंधा पढ़ते हुए दिखे

Related posts

Leave a Comment