मुहर्रम पर मातमी जुलूस के बाद ताजिये सुपुर्द-ए-खाक

सैदाबाद/ प्रयागराज । मुहर्रम की दसवीं तारीख पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मुस्लिम समाज के लोगों ने सादगी के साथ ताजिये निकाले। सैदाबाद ,असेपुर, अंजना ,दुसौती, समेत सैदाबाद कस्बों में ग्राम भ्रमण के बाद ताजिये करबला पर सुपुर्द-ए-खाक किए गए। सैदाबाद इमाम चौक से खादिम मुन्ना खां के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।   सैदाबाद इमामबाड़ा से अलम का जुलूस निकाला गया। सैदाबाद मे जगह जगह सिन्नि व शरबत का इंतेजाम रखा गया था नोहा मे मजलिस को खिताब करते हुए हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने करबला में इंसानियत को कायम रखने के लिए शहादत दी। जुलूस में दुसौती ,अंजना ,धोकरी असेपुर  ताजियों को सैदाबाद करबला तक जुलूस ले जाया गया  वहीं क्षेत्र बसगित,इनायतपट्टी, दमगड़ा, यासीनपुर,आराखुर्द,आराकला, एकडला,बरेठी समेत दर्जनों गांव में शांतिपूर्वक ताजिया का जुलूस निकला।  जुलूस में सैदाबाद चौकी इंचार्ज जितेन्द़ राजपूत निरीक्षक एस एम काजमी , कांस्टेबल श्रीश मिश्रा  अभिजीत शुक्ला  समस्त स्टाफ  जुलूस मे साथ साथ मौजूद रहे शांतिपूर्व मुहर्रम त्यौहार को संपन्न कराया ताजियादार आमिर खां ,सिज्जन जैदी ,डाँ परवेज ,मो ज़फर,शाहिद राइन ,सेबु आलम ,मो सरताज , सैदाबाद  ग्राम प्रधान श्याम बाबा मिश्रा, मुमताज शाह ,बुलबुल शाह ,दिलशाद शाह, इम्तियाज शाह ,मो आरिफ ,सेराज राइन , राजू शाह ,आदि बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment