चाकघाट, चाकघाट नगरपरिषद अंतर्गत 15 वार्डो मे वर्तमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिह की निष्क्रियता के चलते चाकघाट नगर की ब्यवस्था ख्राब है त्योहारो पर साफ सफाई पूरी तरह चौपट है और गंदगी का अम्बार है उधर नगरपरिषद अंतर्गत पेयजल की सप्लाई ब्यवस्था काफी लचर है और सभी वार्डो मे सुचारुरूप से पेयजल नहीमुहैया हो रहा है,नगर परिषद द्वारा जो विकास कार्य शुरु किये गये है वह भी आधा अधूरा हो रहा है , नगरपरिषद मे जलकर समेतिक कर भवन कर आदि की वसूली कमजोर रही है, जिससे नगर परिषद की राजस्व मे कमी आयी है, और नगर परिषद कंगाल सा है वता दे कि वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूर्व मे नयी गढी मे पदस्थ रहे और वहा भी इनकी कार्य पद्धति विवादास्पद रही है और उंची पहुच के बल बूते अब चाकघाट मे है जानकार लोगो की बातो को सच माने तो नागरिको मे सी एम ओ की कार्य ब्यवहार से फरियादी अपने काम के लिये नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाते धक्के खाते है,वता दे कि बिभिन्न सरकारी योजनाओ आवास आदि मे भारी अनियमितता है और मानक के विपरीत तमाम अपात्रो को दिया गया है जबकि गरीबो की कोई सुनने बाला नही है ,नगर मे अतिक्रमण का बोलबाला है अंधेर की बात यह हैकि नेशनल हाइवे पर भी नगर पालिका के ठेकेदार बसो और बाहनो से नगरपालिका के नाम अवैध वसूली करते है मगर मुख्य नगरपालिका अधिकारी आंख मूदे है. कमीशनखोर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ठेकेदारो का पेमेंट करते है किन्तु नगर विकास के मामले मे निष्क्रिय रहे है उल्लेखनीय है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी अधिकाशत कार्यालय से नदारत रहते है इनके कार्य ब्यवहार आम लोगो के प्रति अव्यवहारिक रहा है, और इनकी गिनती कमीशन खोर मे चर्चित है वरिष्ठ समाजसेवी यज्ञ नारायण गुप्त सहित नागरिको ने जिला कलेक्टर सहित जिम्मेदार अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...