प्रयागराज।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मेरे द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कौंधियारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अधीक्षक डाॅ0 राकेश चन्द्र उपस्थित मिले तथा 05 चिकित्सक एवं 10 नियमित/संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सालय में अनुपस्थित कर्मिंकों का 19.04.2022 का वेतन/मानदेय बाधित कर दिया गया है साथ ही समस्त सम्बंधित को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।