मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को प्रधानो एवं पंचायत सहायकों से संवाद करेंगे

प्रयागराज ! करनाईपुर, प्रधानों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश प्रधान संघ ने 28 अक्टूबर को ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशी यादव के नेतृत्व में प्रदेश संगठन के निर्देश पर लखनऊ गये थे। जहां पर धरना प्रदर्शन के बाद लिखित ज्ञापन दिया था।  लेकिन उस समय सरकार ने संगठन के लोगों से मिलना मुनासिब नहीं समझी। लेकिन इनकी समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर को सभी प्रधानों एवं पंचायत सहायकों को लखनऊ संवाद के लिए बुलाया है। बहरिया विकासखंड में 95 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सहायकों को ले जाने के लिए शासन की तरफ से 3 बसों का व खानपान की व्यवस्था शासन के माध्यम से की गई है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के सी पांडेय ने बताया। कि सभी प्रधानों को एवं पंचायत सहायकों को 15 दिसंबर  सुबह 6 बजे विकासखंड मुख्यालय बहरिया पर बुलाया गया है। जहां से इन लोगों को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Related posts

Leave a Comment