मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजी पीजीआइ) और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में जनरल ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण बीते करीब छह महीने से बंद चल रही ओपीडी सेवा के शुरू होने से प्रदेश भर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
राजधानी लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआइ में प्रतिदिन तीन हजार और केजीएमयू में प्रतिदिन दस हजार लोग ओपीडी में इलाज कराने आते हैं। अभी सेमी इमरजेंसी (थोड़ा कम गंभीर) और इमरजेंसी सेवा ही चल रही है। मंगलवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का उपयोग डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख लोगों की कोरोना जांच हो रही है, इसे अब और बढ़ाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लखनऊ व कानपुर में टेस्टिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाकर कोरोना के संक्रमण को काबू में लाएं। यहां रिकवरी रेट को और बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ व कानपुर में अच्छे अस्पताल हैं, यहां इनकी पूरी क्षमता का प्रयोग कर रिकवरी रेट को बढ़ाया जाए।ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व संग्रह बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि वह वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ जीएसटी संग्रह को लेकर वर्चुअल मीटिंग करेंगे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और मुख्य सचिव आरके तिवारी आदि मौजूद रहे।