फूलपुर /प्रयागराज। जनपद के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक मणि प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बुधवार चार सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ जी के नगर प्रवास के दौरान इफको फूलपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में बृहद ऋण वितरण कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्थित समस्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक एवं लघु वित्त बैंकों के द्वारा कृषि, एमएसएमई, खुदरा ऋण के साथ ही साथ राज्य व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 510.28 करोड रुपए के ऋण की स्वीकृति प्रदान किया।
कार्यक्रम स्थल पर जनपद के 14 बैंकों ने अपने स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को ऋण वितरित किया! कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए राज्य स्तरीय बैंकर समिति लखनऊ से उपमहा प्रबंधक रोहित जिनिवाल विशेष रूप से प्रयागराज आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय का स्मृति चिन्ह देकर ऋण मेले में स्वागत किया। इस दौरान बैंकों में प्रमुख रूप से बैंक ऑफ़ बड़ौदा से गौरव त्रिपाठी, पंजाब नेशनल बैंक से दीपक सोनी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से अरुणेश प्रताप सिंह, आईडीबीआई बैंक से परवेज अंसारी इंडियन ओवरसीज बैंक से सुभाषित घोष तथा अन्य बैंक के अधिकारी एवं लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।