मुक्त विवि में एमबीए, एमसीए में प्रवेश तीस नवम्बर तक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए में प्रवेश तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। एमबीए एमसीए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। विश्वविद्यालय ने पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन न कर निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई के 19 अगस्त 2020 के सर्कुलर तथा विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विद्या शाखा एवं विज्ञान विद्या शाखा के संयुक्त स्कूल बोर्ड के प्रस्ताव के दृष्टिगत कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने सत्र 2020-21 की एमबीए तथा एमसीए प्रवेश परीक्षा को न कराए जाने पर सहमति व्यक्त की थी। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी पूर्व की भांति विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराते हुए प्रवेश हेतु आवेदन करें।

Related posts

Leave a Comment