मुकदर बारात हेतु अखाड़े, खानदानी पहलवानों एवं मठ से आया मुकदर

प्रयागराज । प्रयागराज सेवा समिति एवं धकाधक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 13 मार्च, को मुकदर बारात वह धकाधक हास्य कवि सम्मेलन होना है उसके पूर्व  आज ,151000 रुपए का इनामी मद्रासी मुकदर कृष्णा राव के यहां से आया। ललई पहलवान के अखाड़े ,स्वामी शिव मंगल दास आचार्य ,स्वर्गीय रामा अवतार पाण्डेय बचई महाराज, सुरेंद्र लाला का मुकदर आज प्रयागराज सेवा समिति के कार्यालय में लाया गया। बारात के संयोजक, तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के नेतृत्व में सभी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि संगम विश्व धरोहर महा अभियान  एवं विश्व शांति की कामना से इस बार बारात निकाली जाएगी ।जिसमें बैंड पार्टी के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र घंटा घड़ियाल शंखनाद भी होगा। निराला चौराहे पर प्रदर्शन होगा। और भगवान  माधव के दरबार में सामूहिक विश्व शांति की कामना होगी। उक्त अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पंडित धर्मराज पाण्डेय ज्योतिषाचार्य पंडित भक्तराज पाण्डेय ,विनोद यादव ,सुरेंद्र श्रीवास्तव मोहित गुप्ता, आकाश निषाद, केसी पांडे रामाशीष निषाद ,विकिल, प्रभु राज पाण्डेय पहलवान शक्ति राज पाण्डेय अखिल पांडे, कन्हैया, पिंटू शुक्ला, बबलू चौरसिया आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment