मुंशी काली प्रसाद कुल भास्कर जयंती समारोह एवं कायस्थ पाठशाला का 150 स्थापना दिवस समारोह संपन्न

प्रयागराज।    मुंशी काली प्रसाद कुल भास्कर जयंती समारोह एवं कायस्थ पाठशाला का 150 स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को विद्यालय के सभागार में मनाया गया मुख्य अतिथि चौधरी जितेन्द्रनाथ सिंह (अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला ) रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष प्रशासन के. सी. सिन्हा ने किया, विशिष्ट अतिथि एस. डी. कौटिल्य , ट्रेंजरार वीरेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव डा. अन्नो श्रीवास्तव, पूर्व जे. डी. सुधा प्रकाश, अरूणा अस्थाना पवन श्रीवास्तव, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, मिताली दत्ता, दीप्ति खरे, राज लक्ष्मी, राधा , दीपाली , लवलीना  ने शिरकत की विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता सक्सेना ने अतिथि अभिनंदन एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन डॉ स्नेह सुधा ने और धन्यवाद ज्ञापन डा. राखी चौधरी ने किया|इस अवसर पर गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, महिषासुर मर्दिनी, स्कूल चले हम, नारी सशक्तिकरण पर उडान, डेढिया नृत्य, कोरोना अवेयरनेस पर माइम, मतदान पर नुक्कड नाटक की सशक्त एवं अभिराम प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया समस्त शिक्षिका वृंद एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी वर्ग के सराहनीय योगदान ने समारोह में चार चाँद लगा दिया कायस्थ पाठशाला के संस्थापक मुंशी काली प्रसाद के कृतित्व को आलोकित करते हुए अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला ने अपने संस्मरण साझा किये राष्ट्र गान के बिगुल पर कार्यक्रमका समापन हुआ|

Related posts

Leave a Comment