मिशन प्रेरणा शिक्षकों के लिए वरदान: सुनील शुक्ला.

मिशन प्रेरणा शिक्षकों के लिए वरदान: सुनील शुक्ला.प्रयागराज: मिशन प्रेरणा के तत्वावधान में न्याय पंचायत स्तरीय “शिक्षक संकुल बैठक” औंता न्याय पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय,चौकठा नरवर में बुधवार को आहूत की गई। बैठक का व्यवस्थापन मेजबान विद्यालय की इ.प्रधानाध्यापिका व शिक्षक संकुल प्रतिभा अवस्थी ने किया। बैठक में न्याय पंचायत औंता के सभी पाँचों शिक्षक संकुल क्रमशः प्रतिभा अवस्थी, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, अनुराधा पटेल, शुभ्रा वर्मा व संदीप नारायण पाण्डेय के साथ उरुवा के अभी एआरपी क्रमशः सुनील शुक्ल, राजेश मिश्र, प्रीतम दास व विमलेश यादव उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ ,उरुवा के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने किया। जिनके साथ ब्लॉक के मंत्री संदीप पाण्डेय ने भी सहभागिता की। बैठक में मिशन प्रेरणा के विभिन्न घटकों यथा प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची,प्रेरणा तालिका,ई-पाठशाला,प्रिंट संवृद्ध कक्षा-कक्ष,सक्रिय पुस्तकालय एवं लर्निंग कार्नर इत्यादि पर बात की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एआरपी सुनील कुमार शुक्ल ने शिक्षकों से मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालयों में प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका को निर्दिष्ट स्थान पर चस्पा करने,कक्षा-कक्षों को सुसज्जित करने,सक्रिय पुस्तकालय की स्थापना एवं लर्निग कार्नर की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से इस बात पर जोर देकर अपील की कि ई-पाठशाला के कंटेन्ट की केवल उपलब्धता सुनिश्चित करने से उसकी उपयोगिता नहीं होगी। वह तभी उपयोगी साबित होगा जब उसकी सतत समीक्षा करते हुए छात्रों/अभिभावकों से इसका फीडबैक लिया जाय। उन्होंने सभी शिक्षकों को ऐसा अनिवार्य रूप से करने हेतु कहा साथ ही सभी शिक्षक संकुलों से अपेक्षा की कि वे अपने विद्यालय में स्वयं के प्रयासों से हुए उत्कृष्ट कार्यों को आगे ले आकर अन्य को प्रेरित करें ताकि उनकी शिक्षकों में स्वीकार्यता बढ़े साथ ही यह भी अपील की कि वे पहले आने विद्यालय को आदर्श विद्यालय की तरह विकसित करें। एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने रीड अलोंग एप्प एवं दीक्षा एप्प के डाउनलोड करवाने एवं उसके अनुप्रयोग हेतु छात्रों/अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील की और बताया कि ऐसा तभी सम्भव होगा जब आप उन्हें उसकी उपयोगिता बताएंगे। एआरपी प्रीतम दास ने शिक्षकों से शिक्षण योजना बनाने के बारे में विधिवत चर्चा की जबकि एआरपी विमलेश कुमार यादव ने विद्यालय को बाला के तर्ज पर कैसे विकसित किया जाय इसके बारे में समझाया। बैठक का संचालन गिरीश कुमार श्रीवास्तव ने किया। बैठक में न्याय पंचायत औंता के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्र.अ./इ.प्र.अ. यथा त्रियुगी नारायण शुक्ल, रामसेवक प्रजापति, मंजू पटेल, दिवाकर दत्त मिश्र, शालिनी जायसवाल, सुरेंद्र सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक डॉ.रामराज तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment