मार्च से लेकर मई तक क्रिकेट का भरपूर डोज,

आईपीएल 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। पिछले संस्करण में सिर्फ तीन वेन्यू- मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आईपीएल के आयोजन के बाद, आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में वापस आ जाएगा। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी।

आईपीएल में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। हालांकि, फैन्स को आईपीएल से पहले भी क्रिकेट का डोज मिलेगा। क्रिकेट के त्योहार की शुरुआत चार मार्च से ही हो जाएगी। दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल 14 फरवरी को ही जारी हो गया था।

चार मार्च से लेकर 26 मार्च कर विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च से 28 मई तक आईपीएल के मुकाबले होंगे। ऐसे में अगले तीन महीने फैन्स को क्रिकेट का भरपूर डोज मिलने वाला है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में चार और आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर मैच होंगे।

डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। विमेंस प्रीमियर लीग के मैच मुंबई के दो वेन्यू डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं, आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment