प्रयागराज । 14 मई 2023 दिन रविवार मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) की तरफ से बृहद रक्तदान शिविर का आयेजन ए०एम०ए०सी०सी० (निकट पुलिस लाइन) पर सुबह 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक आयोजन किया गया है। जिसका विषय है “लाल ये रंग नहीं ये जीवन है” और माताओं के समर्पित हैं एक बोतल रक्तदान कर तीन जिन्दगिया बचायी जा सकती हैं। इस बृहद रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन आई०एम०ए० के भूतपूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन ए०एम०ए० ब्लडबैंक डॉ० अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन डॉ० सुबोध जैन के कर कमलो द्वारा सुबह 09 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एडमिनिस्ट्रेटर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लडबैंक डॉ० अनिल कुमार अगरवाल एवं कार्यक्रम का संचालन ए०एम०ए० सचिव डॉ० आशुतोष गुप्ता के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम को मिन्ट इवेन्टस और म्यूजिंग के सहयोग से किया जायेगा। जिसमें लगभग 500 से अधिक रक्तदाता शामिल होने की संभावना है।
पिछले वर्ष 08 मई 2022 को भी मातृ दिवस (मदर्स डे) के अवसर पर प्रथम बार किया गया था। जिसमें लगभग 200 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया था जो उस वर्ष प्रयागराज का प्रतिदिन का सबसे सर्वाधिक रक्त संग्रह था। ए०एम०ए० प्रेस के माध्यम से रक्तदाताओं से भारी संख्या में रक्तदान करने की अपील करता है।