माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रयागराज।
माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत की गई सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा  मंडलायुक्त  संजय गोयल ने अन्य अधिकारियों समेत मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक कर की। बैठक में उन्होंने मेला क्षेत्र, घाटों तथा शौचालयों में पूर्णता: सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए सफाई कर्मियों की सभी जगह तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
कल्पवास की समाप्ति के उपरांत मेला क्षेत्र में बसावट खत्म हो गई है। अतः महाशिवरात्रि के स्नान पर्व हेतु प्रशासन द्वारा 6 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में लगभग 650 शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र के जिन स्थानों पर शौचालयों की उपलब्धता नहीं है वहां पर इस स्नान पर्व के दृष्टिगत नगर निगम के मोबाइल टॉयलेट्स आवश्यकता अनुसार लगाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कोविड हेल्प डेस्क एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था मेला क्षेत्र के सभी अपेक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र में अभी भी 3 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र एवं एक अस्पताल कार्यरत हैं।
महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर शिव दर्शन की मान्यता होने के कारण मंडलायुक्त ने सोमेश्वर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर एवं नाग वासुकी मंदिर के आसपास भी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मेला अधिकारी  अरविंद कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक मेला  राजीव नारायण मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment