माघ मेला क्षेत्र में कल्पवासियों के सुगम आगमन के लिये प्रस्तावित यातायात प्रबन्ध।

प्रयागराज।   माघ मेला 2022 के दौरान माघ मास, जो पौष पूर्णिमां  17.01.2022 से प्रारम्भ हो रहा है, मेला में आगमन करने वाले भारी संख्या में कल्पवासियों के सुगम आगमन हेतु निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किये गये हैं-
कानपुर लखनऊ रीवा की तरफ से आने वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ पाण्टून पुल नं0 05 व पाण्टून पुल नं0 3 से सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
वाराणसी जौनपुर क्षेत्र की तरफ से आऩे वाले समस्त कल्पवासी अपने हल्के वाहन के साथ टीकरमाफी-त्रिवेणी मार्ग से संगम लोवर मार्ग होते हुये, सम्बन्धित कल्पवास क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
समस्त कल्पवासियों से अपेक्षा है कि वह अपने वाहनों को सम्बन्धित संस्थानों अथवा निर्धारित ‘पार्किंग’ के अन्दर खड़ा करें जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले अऩ्य श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मकर संक्रान्ति का पर्व पौष पूर्णिमा से पहले पड़ रहा है, कल्पवासी मकर संक्रान्ति के पूर्व ही मकर संक्रान्ति स्नान व कल्पवास हेतु आगमन कर सकते हैं।
    अतः समस्त कल्पवासियों से निवेदन है कि मेला क्षेत्र में सुगम आगमन के लिये उक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें तथा उपरोक्तानुसार निर्दिष्ट स्थानों पर ही अपने वाहनों की ‘पार्किंग’ करें।

Related posts

Leave a Comment