माघ मेला के लिए तीन जोड़ी आरक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु आरक्षित मेला विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया है कि गाड़ी सं. 04117-04118 प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल मेला विशेष गाड़ी संचालन के दिन 04117 प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल मेला विशेष प्रयागराज से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी एवं 11 मार्च को तथा गाड़ी 04118 कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज मेला विशेष कानपुर सेन्ट्रल से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी व 11 मार्च को चलेगी। गाड़ी सं.04119-04120 प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला विशेष का संचालन 04120 प्रयागराज-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. मेला विशेष प्रयागराज से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी एवं 11 मार्च को तथा 04119 पं. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी व 11 मार्च को चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं. 04121-04122 प्रयागराज-सतना मेला विशेष के अंतर्गत 04122 प्रयागराज-सतना मेला विशेष प्रयागराज से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी एवं 11 मार्च को तथा 04121 सतना-प्रयागराज मेला विशेष सतना से 14 व 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी व 11 मार्च को चलेगी। सभी गाड़ी संरचना में सामान्य श्रेणी 10, एसएलआर के दो डिब्बे होंगे।

Related posts

Leave a Comment