माघ मेला के अन्तिम स्नान पर्व पर मेला पुलिस ने कसी कमर

संगम स्नान के बाद सभी शिव मन्दिरों में दर्शन के लिये उत्तम व्यवस्था देने का दिशा-निर्देश।*
प्रयागराज।  माघ मेला के आगामी स्नान पर्व महाशिवरात्रि को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। माघ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सभी शिव मन्दिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। संगम स्नान के उपरान्त श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई कठिनाई न हो इस हेतु वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र द्वारा मेला क्षेत्र के अन्तर्गत सभी शिव मन्दिरों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। माघ मेला 2022 छठवें एवं अन्तिम प्रमुख स्नान पर्व को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी अधिकारियों कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक माघमेला डा0 राजीव नारायण मिश्र की अध्यक्षता में की ब्रीफिंग/गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज  अजय पाण्डेय व नोडल पुलिस अधिकारी  अरुण कुमार दीक्षित तथा समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/समस्त क्षेत्राधिकारी/ समस्त थाना प्रभारी/इकाई प्रभारी सहित सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुये अधिकारियों द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-
सभी अधिकारी/कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के साथ  सभ्य व शालीन व्यवहार करें किसी के भी साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाय।
सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें तथा ड्यूटी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
सभी अधिकारी/कर्मचारी अच्छे ‘टर्न आउट’ के साथ उत्साहपूवर्क, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तथा भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।
सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी माघमेला अपने थाने में तैनात कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विधिवत ‘ब्रीफ’ कर दें ताकि उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में कोई भ्रम न रहे।
मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थिओ से उनके वाहन निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करें।

Related posts

Leave a Comment