मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा आज

प्रयागराज।ओम जय मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति प्रयागराज के प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन मास के पूर्णिमा के अवसर पर 11 अगस्त को सुबह 11:00 बजे मुट्ठीगंज प्रधान कार्यालय से समिति के अध्यक्ष नीरज केसरवानी के नेतृत्व में मां विंध्यवासिनी जी की पदयात्रा शुभ आरंभ की जाएगी जो मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा गोलघर सालिक गंज कटघर गऊघाट आर्य कन्या बहैराना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा नैनी से होते हुए विंध्याचल धाम को जाएगी यात्रा का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जी के द्वारा महा आरती करके किया जाएगा यात्रा में मुख्य रूप से तिरंगे से सजी हुई मां विंध्यवासिनी जी की दिव्य एवं भव्य झांकी, ध्वज पताका भांगड़ा बैंड आदि शामिल होंगे

Related posts

Leave a Comment