प्रयागराज।
महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के सेक्टर 23 में बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान द्वारा स्थापित स्वास्थ्य शिविर के प्रांगण में 3 जनवरी 2025 से प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम प्रचार प्रसार की विभिन्न विधाओं द्वारा जागरूक किया जा रहा है इसी स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान विभाग प्रयागराज की क्षेत्रीय अधिकारी सम्माननीया चारुल मिश्रा जी एवं राज्य मद्य निषेध अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री राजवंशी जी के सहयोग से संचालित है प्रदर्शनी में आ रहे श्रद्धालुओं साधु महात्माओं द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है सभी जनमानस का कहना है एक स्वच्छ समाज एवं स्वस्थ समाज के लिए साहसिक प्रयास है।
इसी क्रम में कॉमन्स नुक्कड़ टीम के दल नेता श्री राजेश गांधी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मां गंगा जल को स्वच्छ बनाए रखने हेतु निवेदन करते हुए कहा गंगा जल में कूड़ा कचरा माला फूल पन्नी आदि ना डालें साथ ही गंगाजल में कपड़े धोने या साबुन का प्रयोग ना करें नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के दूसरे भाग में आम जनमानस से अनुरोध किया कि नशा न करके एक शैक्षिक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की रचना कर नशा मुक्त प्रदेश बनाएं।नुक्कड़ नाटक के तीसरे भाग में श्री गांधी ने सड़क दुर्घटना में बढ़ रहे ग्राफ पर प्रकाश डालते हुए दर्शाया कि नशा करके ड्राइविंग करना ड्राइविंग करते हुए मोबाइल का प्रयोग हेलमेट ना लगाना चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करना यातायात नियमों का सुचारू रूप से ना पालन करना मुख्य कारक है यदि इन सभी बुराइयों से हम दूरी बना ले तो निश्चित ही दुर्घटना का ग्राफ नीचे आएगा साथ ही अनेक वाहन चालक असामायिक मौत अपंगता से बच जाएंगे कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस ने नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन कला को सराहते हुए यह आशा जताई है कि हम सभी इस कार्यक्रम को अपने जीवन में अवश्य उतारेंगे कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी निकिता भारद्वाज ने सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए आम जनमानस के प्रति आभार व्यक्त किया।