प्रयागराज । सप्तमी के मौके पर माँ निमहरा मंदिर मे भक्तो की भारी भीड़ जुटी। मेले मे सुरक्षा को लेकर सैदाबाद चौकी पुलिस सहित बड़ी संख्या मे पुलिसकार्मियों की तैनाती की गई है।
सैदाबाद स्थित निमहरा मंदिर मे हर साल असाढ़ की सप्तमी के मौके पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। आयोजन के दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार माँ के दर्शन के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। माँ निमहरा को भक्तो ने रोट, निशान, फल, मिठाई चढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मेले मे झूला आदि मनोरंजन के कई साधन मौजूद थे। मेले मे अपने परिजनों के साथ आये बच्चों ने मेले का जमकर आनंद लिया। मंदिर की पश्चिम दिशा मे महिलाओ द्वारा माँ को चढ़ाने के लिये रोट तैयार किया जा रहा था।