महाशिवरात्रि हिन्दूओं का खास त्यौहार है, इस साल महाशिवरात्रि पर विशेष योग बन रहा है। ऐसे में आप शिवजी की आराधना कर आर्शीवाद पा सकते हैं, तो आइए हम आपको उन कुछ उपाय बताते हैं जिससे आप मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं।
यह महाशिवरात्रि है खास, 59 साल बाद बन रहा है योग
इस साल 21 फरवरी को आने वाली महाशिवरात्रि का मुहूर्त बहुत खास है। इस महाशिवरात्रि पर शश योग बन रहा है जो 1961 में बना था। इसके अलावा सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है, इसलिए शिव जी की विशेष कृपा पाने हेतु रुद्राभिषेक कराएं। यही नहीं इस बार महाशिवरात्रि सिद्धियोग उत्तराषाढ़ नक्षत्र में पड़ रहा है। पद्मपुराण में कहा गया है कि इस प्रकार के संयोग में शिव भगवान सभी भक्तों की व्यथा सुनते हैं। साथ ही जिन भक्तों का शनि ग्रह खराब है वह इस शिवरात्रि भगवान शंकर की पूजा कर से परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। महाशिवरात्रि के साथ खास बात यह है कि इस दिन शिव का साकार और निराकार दोनों रुपों की पूजा लाभदायी होती है।
महाशिवरात्रि पर कुश जल चढ़ाकर रोगों से रहे दूर
अगर आप रोगों से परेशान हैं तो महाशिवरात्रि के दिन कुश जल चढ़ाकर ईश्वर की कृपा पा सकते हैं। इससे न केवल आपके रोग दूर होंगे बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। इसके अलावा भगवान को दही चढ़ाने से दही वाहन तथा घर प्राप्त करने की इच्छा पूरी हो जाती है । शिवलिंग पर घी चढ़ाने और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से धन की प्राप्ति होती है। पुत्र प्राप्ति की इच्छा रखने वाले भक्त भगवान को गाय का दूध अर्पित करें। यही नहीं शक्कर चढ़ाने से व्यक्ति बुद्धिमान बनता है।
महाशिवरात्रि पर रात्रिजागरण से मिलेगा शिवलोक
महाशिवरात्रि के दिन शंकर-पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन रात्रि जागरण का विशेष महत्व है इसके लिए भक्तगण दिन भर निर्जला व्रत रह कर रात्रि जागरण करें। इस प्रकार रात्रि जागरण करने से भक्तों को शिवलोक की प्राप्ति होगी।
अपने राशि के अनुसार करें उपाय
इस साल महाशिवरात्रि पर विशेष सवार्थसिद्धि योग बन रहा है इसलिए शिवभक्त अपने राशि के अनुसार उपाय करें इससे उन्हें लाभ मिलेगा। मेष राशि वाले शिवजी को अनाज तथा वृष राशि वाले सप्त धान्य चढ़ाएं। मिथुन राशि के लोग फूल, कर्क राशि के व्यक्ति गन्ने का टुकड़ा, सिंह राशि के भक्त विल्व पत्र और कन्या राशि के लोग तुलसी दल चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा तुला राशि वाले चंदन, वृश्चिक वाले इत्र, धनु राशि के लोग भस्म, मकर राशि के भक्त पुष्प- माल, कुंभ राशि के व्यक्ति दूध- शक्कर और मीन राशि वाले लोगों को शमीपत्र चढ़ाने से खास लाभ होगा। इसी प्रकार विभिन्न राशि वालों को विभिन्न पदार्थों से अभिषेक करना भी लाभदायी हो सकता है।
इस खास पूजा से मिलता है लाभ
शिवभक्त महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, अतिरुद्र और महारुद्र भी करा सकते हैं। इस प्रकार की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होता है। लेकिन जो लोग यह नहीं कर सकते वह ऊं नमः शिवाय का जाप करें। साथ दिन के चार पहर में रात्रि, सुबह, दोपहर तथा शाम को शिवार्चन के साथ शिव के चारों प्रहर को चार विभिन्न प्रकार के श्रृंगार का विधान भी होता है।
इस उपाय से होगी आर्थिक परेशानी दूर
अगर आपकी नौकरी में है परेशानी या आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो तो आप महाशिवरात्रि के दिन व्रत रहकर शिवलिंग पर शहद तथा जल मिलाकर अभिषेक करें। उसके बाद उस पर अनार के फूल चढ़ाएं आपको लाभ मिलेगा।
मोक्ष प्राप्ति हेतु करें ये उपाय
मोक्ष की कामना हेतु तत्पर भक्त एक मुखी रूद्राक्ष को गंगाजल में स्नान कराकर पूजा करें। साथ ही रूद्राक्ष को लाल कपड़े पर रखकर ऊं नमः शिवाय का जाप करें। इस प्रकार एक माला का जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस उपाय से वैवाहिक सम्बन्ध होंगे मधुर
अगर आपके दाम्पत्य जीवन में कोई परेशानी है तो महाशिवरात्रि के दिन सुहागिन औरतों को सुहाग का सामान दें और गरीब तथा जरूरतमंद स्त्रियों की मदद करें।
शत्रु से परेशान हैं तो करें ये उपाय
अगर आप किसी मुकदमे से परेशान हैं तो शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करें तथा रूद्राष्टक का पाठ करें।