महाशिवरात्रि पर्व पर युनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया

प्रयागराज।
माघ मेला 2022 के अति महत्वपूर्ण महाशिवरात्रि  के स्नान पर्व पर उमड़े हुए अभूतपूर्व जन समुदाय के सहयोग हेतु जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के नगर क्षेत्र/ गंगा पार /यमुना पार,  के स्वयं सेवकों के  साथ ही थाना क्षेत्र झूसी, वार्ड नैनी और औद्योगिक क्षेत्र , मेजा, खीरी ,कोरांव ,करछना ,मांडा, सोरांव  नवाबगंज होलागढ़, हंडिया ,फाफामऊ ,बहरिया आदि तहसीलों के हजारों स्वयंसेवकों ने स्नान घाटों, शिव मंदिरों, शिवालयों  के लिए आए जनमानस  का सहयोग करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई/ सभी स्नान घाटों के अतिरिक्त पांटून पुलों, मेला प्रवेश द्वार ,निकास द्वार, एवं बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी स्वयंसेवकों ने यातायात में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया /समिति ने *उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत राज्य की यूनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्रधानाचार्य अधीक्षक प्रोफेसर अब्दुल वाहिद अंसारी, डॉक्टर अब्दुल्ला     अंसारी चिकित्सा अधिकारी  द्वारा माघ मेला प्रयागराज में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया शिविर में डॉ अहमद अली जैदी उपाधीक्षक राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज डॉक्टर समीरा हमीद महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद फैज डॉक्टर तारीक आदि के द्वारा हजारों मरीजों जिसमें दमा गठिया पेट रोग चर्म रोग इत्यादि  निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया*,युवा महिला टीम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने मेले में स्वयं सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से किया/ समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व कमिश्नर  आर एस वर्मा व सचिव  संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मेले में आए हुए जनमानस  की सेवा में लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कोविड-19  नियमों का पालन करने का संदेश भी सभी स्वयंसेवकों को दिया /कैंप के संचालन में  शोएब आलम , आयुष जायसवाल  बी के पांडे सुरेश कुमार संदीप सोनी गणेश मोहन श्रीवास्तव डॉ एस पी शर्मा राहुल मिश्रा अमन कुमार  ,विधिक सलाहकार  लक्ष्मी कांत मिश्रा, यातायात प्रभारी  कुलदीप धर,  यूथ टीम प्रभारी शिवा त्रिपाठी अपने अधीनस्थ टीम,   ,विशाल श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह  ,रमेश मिश्र मेडिकल शिविर के आयोजन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मेला शिविर प्रयागराज  राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं सुरेश कुमार गौड़ आदि का विशेष योगदान रहा  ।

Related posts

Leave a Comment