प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक संरक्षा और समयपालन समीक्षा बैठक के दौरान उत्तर मध्य रेलवे की नई परिचालन नियमावली (Operating Manual) का विमोचन किया गया। बैठक में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष और मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज, मंडल रेल प्रबंधक, झांसी और अपर मंडल रेल प्रबंधक, आगरा सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।
इस नई नियमावली में नई तकनीक तथा सूचना प्रोद्योगिकी के परिप्रेक्ष्य में रेल यातायात परिचालन नियमों की विषद व्याख्या की गयी है। इसको जारी करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने आशा व्यक्त की कि, इस मैनुअल के जारी होने से हमारे रेल कर्मियों को अपने दायित्व निष्पादन में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि, इससे अपनी कार्यप्रणाली को भी सुचारु बनाने में मदद मिलेगी।
बैठक के दौरान बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण कार्यों के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा और समयपालन मुद्दों पर चर्चा की गई।